Dec 21, 2024

गोण्डा: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत किया गया रूट डायवर्जन




गोण्डा - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में छात्रों की भीड़ को देखते हुए दिनांक 22.12.2024 को प्रातः 6:00 से सायं 18:00 बजे तक यातायात व्यवस्था एवं छात्रों की सुगम यात्रा के लिए भारी भाहनों का निम्नानुसार डायवर्जन रहेगा-

1. लखनऊ की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन जिन्हें अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वे सभी अंबेडकर चौराहे से पोस्ट ऑफिस तिराहा के रास्ते कटाहघाट सद्भावना होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।

2. बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहन आर्यनगर से करनैलगंज के रास्ते आएंगे एवं इसी रास्ते वापस प्रस्थान करेगें । 
 
3. बहराइच से बलरामपुर, श्रावस्ती तथा अयोध्या जाने वाले वाहन ठडवरिया जगदीशपुर तिराहा से पंडरी कृपाल चौराहे के रास्ते विश्वागनेश चौराहा होते हुए मनकापुर तिराहा के रास्ते आएंगे एवं जाएंगे।

4. बलरामपुर से अयोध्या, बहराइच अथवा लखनऊ जाने वाले समस्त माल वाहक वाहन पंडरी कृपाल चौराहे से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें । 

5. ऐसे वाहन जिन्हें अयोध्या से बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वह सभी मनकापुर तिराहा से पंडरी कृपाल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।

No comments: