Dec 26, 2024

कॉल रिसीव न करने पर मण्डलायुक्त ने अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

देवीपाटन मण्डल, (गोण्डा) 26 दिसम्बर-
 सहायक श्रमायुक्त मो0 अब्बास द्वारा मण्डलायुक्त की कॉल रिसीव न करने एवं मोबाइल बंद कर लेने पर आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल देवीपाटन मंडल के उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा के अवकाश पर होने के कारण कार्यभार संभाल रहे सहायक श्रमायुक्त मो0 अब्बास से आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शासकीय कार्य के संबंध में बात करना चाही तो अधिकारी द्वारा जानबूझकर फोन स्विच आफ कर लेने पर आयुक्त ने कड़ा रूख अपनाया है। 


 मंगलवार को आयुक्त ने एक महत्वपूर्ण पत्रावली के संबंध में सहायक श्रमायुक्त से वार्ता करने के लिए व्यक्तित्व सहायक के द्वारा फोन करवाया तो एक बार फोन की घंटी जाने के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया जिससे उनकी अधिकारी से वार्ता नहीं हो पाई है जिससे शासकीय कार्य प्रभावित हुआ। आयुक्त ने उच्चाधिकारी की कॉल रिसीव न करने, कदाचार तथा दायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति बरती घोर लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। आयुक्त ने कहा है कि तीन दिवस के अंदर व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया जाए।

No comments: