बीती रात्रि को० नगर के व०उ०नि० ब्रह्मनन्द सिंह व उ०नि० विपुल कुमार मय पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना होकर सिविल लाइन चौकी के पास मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाईकिल सवार चोरी के सामान के साथ कटहाघाट रोड से गोण्डा शहर की तरफ आ रहे है। पावर हाउस के पास आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही के उपरान्त 02 शातिर बदमाशों-01. संदीप उर्फ राममिलन पुत्र रामसहारे नि० फूलपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर, 02. आमिर पुत्र शलीम नि० आश्रय आवास सिविल लाइन थाना को० नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद बैट्री, 01 अदद इनवर्टर, 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल व 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।
*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने हेतु विभिन्न जनपदों में जाकर नकबजनी/चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर बरामद समान जनपद लखनऊ के नया बिहार कालोनी के एक घर से चोरी किया था । जिसके सम्बन्ध में जनपद लखनऊ के थाना मड़ियाव में मु०अ०सं०- 676/24, धारा 331(4),305 बीएनएस बनाम अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत है । दोनों गिरफ्तार अभियुक्त गोण्डा में भी चोरी की घटना कारित करने के फिराक में थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. संदीप उर्फ राममिलन पुत्र रामसहारे नि० फूलपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर।
02. आमिर पुत्र शलीम नि० आश्रय आवास सिविल लाइन थाना को० नगर जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु०अ०सं०- 904/24, धारा 109(1),317(2), 317(4),319(2),318(4),338,336(3),340,340(2) भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को० नगर, जनपद गोण्डा।
*अनावरित अभियोग-*
01. मु०अ०सं०- 676/24, धारा 331(4),305 बीएनएस थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ।
*अभियुक्त संदीप उर्फ राममिलन का आपराधिक इतिहास-*
01. मु०अ०स०- 263/24, धारा 380,411 भादवि थाना को० नगर जनपद गोण्डा।
*बरामदगी-*
01. 01 अदद बैट्री
02. 01 अदद इनवर्टर
03. 01 अदद सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल नं०-यू०पी० 30 जे०जे० 0745
04. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस
No comments:
Post a Comment