Dec 28, 2024

भूखी प्यासी पहुंची पीड़िता थाना अध्यक्ष मटेरा मदनलाल ने कराया भोजन दिखाया मानवता का कर्तव्य फिर किया समस्या का निस्तारण

 भूखी प्यासी पहुंची  पीड़िता थाना अध्यक्ष मटेरा मदनलाल ने कराया भोजन दिखाया  मानवता का कर्तव्य फिर किया समस्या का निस्तारण

बहराइच,,थाना मटेरा  पर आयोजित थाना समाधान दिवस में आवेदिका/पीड़िता राम बच्ची पत्नी राम बख्श सिंह  निवासी गेंडा सिंह पुरवा दा कुरवारी माफी थाना मटेरा जनपद बहराइच द्वारा  थानाध्यक्ष  मदन लाल  के समक्ष उपस्थित होकर अपने बेटे व बहू  द्वारा सेवा सुषुरसा न करने के विषय में  प्रार्थना पत्र दिया गया । पीड़िता भूखी प्यासी थाने पर पहुंची थी ।  थानाध्यक्ष मदनलाल को  पीड़िता ने जब बताया साहब प्यासी हूं पानी मिलेगा   कई दिनों से खाना नहीं खाया सुनते ही थाना अध्यक्ष ने दिखाई मानवता का धर्म और   पीड़िता को कराया भोजन  आरक्षी को बुलाकर  प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया ।     आरक्षी द्वारा पीड़िता को अपने साथ लेकर पीड़िता के घर पहुंच कर पीड़िता के बेटे बहु को गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष समझाया बुझाया गया ।  । आवेदिका के बेटे बहु को हिदायत   किया गया कि भविष्य में शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी । पीड़िता को यह आश्वासन दिया कि प्रत्येक सप्ताह  आरक्षी द्वारा आवेदिका के घर आकर हाल चाल लिया जाता रहेगा ।

No comments: