गांव मे दिखे संदिग्ध तो पुलिस को दें सूचना -एसओ
फखरपुर(बहराइच) अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने रविवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ग्राम प्रधानो से संवाद किया ।बैठक को संबोधित करते हुए एसओ ने कहा कि बिना जनता के सहयोग से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना काफी मुश्किल है। ठंड के मौसम मे कोहरा का लाभ लेकर चोर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते जिसे रोकने के लिए पुलिस तो सक्रिय है ही लेकिन इसमें आपका सहयोग जरुरी है। कहा कि गांव में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दे क्योंकि ज्यादातर चोर दिन में रेकी के बाद रात में घटनाओं को अंजाम देते हैं। कहा कि पुलिस हमेशा आम जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है। एसओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की अगर समस्या हो तो उन्हें सूचित करें। हरसंभव सहायता दी जाएगी। मौके पर ग्राम प्रधानों ने कहा कि गांव के लोगों पर अगर किसी प्रकार की शिकायत है तो ग्राम प्रधानों को सूचित करें। जिससे शिकायत के संबंध में सच्चाई का पता लगाया जा सके। इस मौके पर प्रधान मुन्नवर,अजय शुक्ल,सतीश शुक्ल,सकील खां,समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment