Dec 30, 2024

पुलिस की सघन चेकिंग,भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र चला सघन अभियान


  
गोण्डा। 30 दिसंबर 
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 30.12.2024 को समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक, ए0टी0एम0, ग्राहक सेवा केंद्रों व अन्य वित्तीय संस्थानों की प्रभावी चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व ड्यूटीरत पुलिस कर्मी / बैंक सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चेकिंग के दौरान बैंक, ए0टी0एम0, ग्राहक सेवा केन्द्रों व अन्य वित्तीय संस्थानों के सी0सी0टी0वी0 कैमरा, सायरन आदि को चेक कर संस्थानों के आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्तियों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ बैंक में उपस्थित लोगो को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देकर जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया।

No comments: