Dec 17, 2024

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित 'अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल' में आयोजित निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का फीता काटकर व लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया शिविर का शुभारम्भ


गोण्डा। 17 दिसंबर।
 अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के 98वें बलिदान दिवस को याद करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित 'अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल' में जनपदवासी व पुलिस कर्मियों के लिए निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल व अन्य अधि0/कर्मचारीगणों की उपस्थिति में सर्वप्रथम फीता काटकर किया । जिसके उपरांत दीप प्रज्वलन कर लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात डीआईजी महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ओपन जिम/चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संक्षरण का संदेश दिया गया। *पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी सहित पुलिस के जवानों, जनपद वासियों व पत्रकार बंधुओं द्वारा रक्तदान किया गया* तथा स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों, जनपद वासियों व पत्रकार बंधुओं द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप करवाया गया । स्वास्थ्य शिविर में चिकित्साधिकारी डा0 पी0पी0 पाण्डेय, डा0 आंनद, महिला चिकित्साधिकारी डा0 शिवांगी राज, नेत्र परीक्षण अधिकारी श्री अमित तिवारी व फार्मासिस्ट श्री विनोद वर्मा की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । 
*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि* आज दिनांक 17 दिसंबर को अमर शहीद श्री राजेन्द्र नाथ लहड़ी जी का बलिदान दिवस है आज के ही दिन जनपद गोण्डा के जिला कारागार में अंग्रेजों द्वारा उन्हे फाँसी दे दी गई थी । इस प्रकार राष्ट्र के प्रति उन्होने अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया था । जिससे प्रेरित होकर उनके बलिदान दिवस पर गोण्डा पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है। शिविर के माध्यम से न केवल स्वास्थ्यगत परेशानियों का पता चलेगा, बल्कि इलाज और दवाएं भी दी जाएगी । जाँच शिविर में पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों व जनपद वासियों की शारीरिक जांच के साथ दवा व चिकित्सीय सलाह दी जा रही है। साथ ही ईको, ईसीजी, ब्लड-शुगर, बीपी, लिक्विड प्रोफाइल, एचबी वन सी टेस्ट की सुविधा शिविर में उपलब्ध करायी गयी है। महिला सम्बंधी रोगों के लिए महिला चिकित्साधिकारी शिवांगी राज ने शिविर में उपस्थित महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर का लाभ पुलिस परिवार के साथ ही जनपदवासियों को भी मिला रहा है । रक्तदान के लिए सभी पुलिस कर्मीयों व जनपद वासियों को सम्बोधित करते हुए अपील की गयी की आपके *रक्तदान जीवनदान होता है* । इसलिए शिविर में बढ़ चढ़कर हमारे युवा पीढ़ी को रक्तदान करना चाहिए । इससे आपके स्वास्थ्य व शारीरिक क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है यह आपके लिए भी लाभकारी है और समाज के लिए भी लाभकारी रहेगा ।

No comments: