गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक से मिलकर प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ मेले पर स्पेशल मेल/ एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाये जाने का सुझाव दिया है। भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे को अवगत कराया कि लखनऊ-गोरखपुर के मध्य गोण्डा जंक्शन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन होने के साथ-साथ देवीपाटन मण्डल का मुख्यालय है। जिसके कारण प्रयागराज आने-जाने वाले नागरिकांे की संख्या प्रतिदिन सैकड़ांे मंे रहती है। महाकुम्भ के महापर्व पर लाखो श्रद्वालु देवीपाटन मण्डल से जायेंगे। इसलिए गोण्डा जंक्शन से प्रयागराज एवं प्रयागराज से गोण्डा जंक्शन तक स्पेशल मेल/ एक्सप्रेस रेलगाड़ी का चलाया जाना नितान्त आवश्यक है। क्यांेकि महाकुम्भ मेला देश दुनिया का प्रमुख समागम एवं तीर्थ है जिसमें साधु, सन्त और पर्यटक लाखांे की संख्या में शामिल होते हैं तथा देवीपाटन मण्डल एवं आसपास के जनपदों से लोग प्रयागराज जाकर महाकुम्भ में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार होगें ।जेड0आर0यू0सी0सी0 मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेल यात्रियांे की सुविधा एवं रेल राजस्व की बढ़ोत्तरी हेतु गोण्डा जंक्शन से प्रयागराज एवं प्रयागराज से गोण्डा जंक्शन तक स्पेशल मेल/ एक्सप्रेस रेलगाड़ी जनहित मंे चलाये जाने हेतु सुझाव पत्र दिया।
No comments:
Post a Comment