सराफा दुकान में चोरी में शामिल एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल
घटना में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार
बहराइच। थाना फखरपुर के गजाधरपुर कस्बे में बीते 4 नवंबर को सराफा दुकान में हुई लाखों की चोरी में शामिल अभियुक्तों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। इसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। जबकि पुलिस ने घटना में शामिल कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । गौरतलब हो कि प्रभाकर पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय नि टेड़वा उजार की गजाधरपुर कस्बा स्थित सराफा दुकान में चोरों ने लगभग 20 लाख के जेवरात उड़ा दिए थे। पुलिस ने मुअसं 385/2024 धारा 331(4),305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही थी । अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि थानाध्यक्ष फखरपुर को सूचना मिली कि, गजाधरपुर ज्वेलरी की दुकान मे चोरी करने वाले 03 अपराधी मोटरसाइकिल से बौण्डी – वजीरगँज, बेदौरा रोड से कुण्डासर की तरफ अभी निकलने वाले है । पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मोटर साइकिल से आते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियो को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा भागते हुए पुलिस पर फायर किया गया । जिसके बाद पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षा में जबाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी । जिसमें अभियुक्त असलम के दाहिने पैर में गोली लग गयी। इस दौरान दो अभियुक्त असलम पुत्र नदीम नि सरैया थाना रामगांव व इबरार पुत्र भुर्रे उर्फ सलीम मूसेपुर थाना बौण्डी को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया । अभियुक्त असलम के दाहिने पैर में गोली लगने के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मौके से भागने वाला अभियुक्त अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर था । दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से और गहराई से पूछताछ की गयी तो उक्त दोनो अभियुक्तों ने अपने अन्य 04 सहयोगियों के साथ उपरोक्त घटना कारित करना कुबूल करते हुए बताया कि उक्त चोरी की घटना में उन दोनों के सहित कुल 06 अभियुक्त शामिल थे । घटना शामिल अन्य अभियुक्तों वाहिद पुत्र छैलू नि सरैंया (सराय मेहराबाद) थाना रामगांव व अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी कटका मरकठा साइनडीह थाना हुजूरपुर , सलमान पुत्र झगरू नि आगापुर कोतवाली देहात सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े ग अभियुक्त शातिर अपराधी हैं तथा उनके विरुद्ध जिले के विभिन्न स्थानों से में पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तों के पास से 1 किलो 93 ग्राम चांदी , 23640 रुपए नगद, एक तमंचा , कारतूस बाइक व चाकू बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 20000 रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment