Dec 26, 2024

नगर पालिका की लापरवाही पर सख्त हुईं डीएम नेहा शर्मा, त्वरित कार्रवाई के आदेश



गोण्डा - ठंड के प्रकोप के बीच नगर पालिका की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और हीटर की उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने नगर पालिका परिषद गोण्डा के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र को फटकार लगाते हुए तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्हें मध्यावधि  प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका क्षेत्र में ठंड के दौरान राहत प्रदान करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और प्रमुख चौराहों पर अलाव और हीटर की व्यवस्था के अभाव से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस लापरवाही को प्रशासन की छवि के लिए नुकसानदायक बताते हुए डीएम ने अधिशासी अधिकारी को फौरन कदम उठाने को कहा है।

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि लकड़ी की आपूर्ति और हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित न कर पाना नगर पालिका की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम का रुख सख्त

जिलाधिकारी ने यह भी कहा, "शासन और प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाली ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठंड के दौरान नागरिकों को राहत प्रदान करना प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसे नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

प्रशासन ने दिए स्पष्ट निर्देश

इस आदेश की प्रति अपर जिलाधिकारी और स्थानीय निकाय को भेजी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय पर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

No comments: