करनैलगंज/गोण्डा - रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार के साथ टप्पेबाजी हो गई,ऑटोरिक्शा में उनका लाखों का जेवरात गायब हो गया। मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। भुक्तभोगी वीरभान सिंह पुत्र भगौती सिंह निवासी देवसानी बुढ़वल जनपद बाराबंकी द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि सालपुर स्थित रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस स्टॉप से ऑटो में बैठकर वह मंगलवार को दोपहर में परिवार के साथ जा रहा था। तभी दो महिलाएं दो बच्चों के साथ आकर ऑटो में बैठ गई और कुछ दूर जाकर रास्ते में समय प्रसाद के घर पास उतर गईं। जब वह घर पहुंचकर अपना बैग देखा तो उसमें रखी 5 अंगूठी,2 सेट झाला तथा 1 मंगल सूत्र गायब था। मामले में पीड़ित द्वारा तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
Dec 3, 2024
कर्नलगंज:रिश्तेदारी में आई महिलाओं के साथ टप्पेबाजी,ऑटो में लाखों के जेवरात गायब
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment