गोंडा।13 दिसंबर
सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड वूमेन एडवांसमेंट (सेवा) सरैया नान्हू परशपुर गोण्डा के तत्वावधान में दिनांक 09.12.2024 से 13.12.2024 तक जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में योग तथा स्वास्थ्य संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 12 इंटर कॉलेज, 10 जूनियर तथा 8 प्राथमिक विद्यालयों में 5000 से अधिक बच्चों उनकी पढ़ाई तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को योग द्वारा दूर करने का प्रयास किया गया। 3 आचार्यों की टोली में नायक के रूप में दिल्ली से आये डॉ योगी रवि 16 वर्षों से योग शिक्षक का कार्य रहे हैं। भारत सरकार से प्रमाणित व पुरस्कृत योग शिक्षक हैं। शिविर के दौरान उन्होंने विद्यालयों में जाकर कक्षा 9 से 12 के बच्चों को अध्यापन के दौरान आने वाली समस्याओं को योग द्वारा दूर करने की विशेष कक्षाएं ली। उनके साथ आये आचार्य शिवानन्द जी 70 वर्ष के होने के बावजूद 40 वर्ष के युवा की तरह सुबह 5.30 बजे शाम 3 बजे तक लगातार बच्चों में परिवर्तन के लिए लगे रहे। उन्होंने एनआईटी, मंदिरों, मदरसों और कई उच्च शिक्षण संस्थानों में पिछले 40 वर्षों में लाखों बच्चों को अपने योग ज्ञान और अनुभव से लाखों बच्चों को परिवर्तित किया है। साथ ही एडवांस योग प्रशिक्षिका बिट्टू कुमारी ने एडवांस योग प्रदर्शन किया तथा बच्चों को सटीक अभ्यास करने में सहयोग प्रदान किया।
सत्यवती सुन्दरपती मेमोरियल इंटर कालेज, सरैया नान्हू में प्रतिदिन सुबह 5.30 से 2 घंटे की 5 दिवसीय 9 से 13 दिसंबर तक स्थायी योग शिविर चलता रहा, जिसमें योग ध्यान प्राणायाम और जीवन के अनुभव पूर्ण सूत्र दिये गये। जिसे आयोजित करने में विद्यालय प्रबंधक श्री अनिल मिश्रा जी जी का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य राम संतोष तिवारी, शिक्षकों में अनुराग मिश्रा, साधना मिश्रा तथा शिवम मिश्रा तथा समस्त शिक्षक गणों का निरंतर सहयोग कार्यक्रम की सफलता के लिए बना रहा।
No comments:
Post a Comment