Dec 29, 2024

हिंयुवा ने असहाय व निराश्रित 500 लोगों को वितरण किया कंबल

 परोपकार से मनुष्य की जीवन मे सुख की अनुभूत प्राप्त होती है

(बहराइच)फखरपुर क्षेत्र के चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज परिसर में हिंदू युवा वाहिनी की ओर से खिचड़ी भोज व कंबल वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप मे सभासद राजीव सिंह रहे। सामूहिक खिचड़ी भोज के बाद लगभग पांच सौ गरीबों व निराश्रितों को कंबल भी वितरित किए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठन का प्रमुख उद्देश्य गरीबों व वंचितों की मदद करना है।समरसता भोज से भेदभाव खत्म होते है। जब धरती पर समाज विकसित नही हुआ था तब भी सनातन धर्म था प्राकृतिक समाज का कल्याण करता है। इन्द्र बहादुर सिंह ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता का संदेश देता है एसओ राजेश शुक्ल ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम गरीबों को संबल प्रदान करता है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यक्रम सामाजिक एकता अखंडता का संदेश देते हैं ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए। अभयराज सिंह  ने कहा कि मनुष्य वही है जो दूसरे के लिए काम आवे तथा उनकी भलाई करें परोपकार वह गुण है जिससे मनुष्य के जीवन में सुख की अनुभूत प्राप्त होती है।कार्यकर्म का संचालन संजय गुप्ता ने किया इस अवसर पर सुभाष दीक्षित, मुकेश पाठक,धीरु सिंह,लल्ला महराज,रमाकांत पाठक,सुनील शुक्ल,रामजी मिश्र,संदीप अवस्थी,महेश त्रिपाठी,प्रमेश ,वाजिद खान,पवन सैनी,आदि मौजूद रहे।

No comments: