Dec 25, 2024

*यात्रियों से भरा विमान क्रैश, 42 लोगों के मारे जाने की खबर,बचाव दल मौके पर*।

कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर में बुधवार सुबह एक यात्री विमान क्रैश हो गया।सरकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कजाक मीडिया के हवाले से बताया है कि प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे। इनमें 25 लोगों को बचा लिया गया है। इनमें से 22 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दुर्घटना में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था। लेकिन उसे कजाख शहर अक्ताऊ से लगभग 3 किमी दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार घने कोहरे के चलते विमान  का मार्ग परिवर्तन हुआ था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने एयपोर्ट पर आपातकालीन ठहराव की अनुमति भी मांगी थी।

No comments: