फुटबॉल फाइनल में गुरु कृपा डिवाइन स्कूल रहा चैंपियन
गुरु कृपा ने केपीएस पब्लिक स्कूल को 4 -0 से हराया
बहराइच । बहराइच इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट प्रतिस्पर्धा 2024 के तहत अंडर 17 फुटबॉल फाइनल प्रतियोगिता शहर के इंदिरा स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल ने केपीएस पब्लिक स्कूल को 4 -0 से पराजित किया । गुरु कृपा के छात्र मोहम्मद सलमान ने तीन गोल कर हैट्रिक लगाई तो वही शौर्य प्रताप सिंह ने एक गोल किया । आदित्य रस्तोगी ने चार अच्छे पास दिए जिसके चलते गोल संभव हो सके। इससे पूर्व गुरु कृपा डिवाइन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में लीग मैचों का आयोजन किया गया था । जिसमें गुरु कृपा व केपीएस पब्लिक स्कूल फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल शुक्रवार को इंदिरा स्टेडियम में खेला गया । जिसमें गुरु कृपा डिवाइन स्कूल 4-0 से विजेता रहा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह , गुरु कृपा के प्रधानाचार्य ज्वॉय रायतानी, फुटबॉल कोच पूर्णेन्दु विश्वास सहित विद्यालय के अन्य छात्र मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment