Dec 14, 2024

झपट्टा चोरी मामले में 3 शातिर अरेस्ट,नकदी, मोबाइल व तमंचा बरामद

गोंडा। 14 दिसम्बर 
 पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0 देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा भगहरबुलंद नहर पुलिया नारायणपुर इधा कम्पोजिट विद्यालय के समीप पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर बदमाशों-01. मेराज, 02. इस्लाम उर्फ सोनू लाला, 03. हैदर अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से झपट्टा/चोरी के 03 अदद मोबाइल फोन, रूपये 1120/- नगद,01 अदद तमंचा 12 बोर मय,01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस व02 अदद लाइटर बरामद किया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 14.12.2024 को थाना कोतवली देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की भगहरबुलंद नहर पुलिया नारायणपुर इधा कम्पोजिट विद्यालय के पास तीन लोग बैठ कर लूट/चोरी की घटना करने की योजना बना रहे है उक्त सूचना पर थाना को0देहात व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान पर संदिग्ध आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 03 शातिर बदमाशों-01. मेराज, 02. इस्लाम उर्फ सोनू लाला, 03. हैदर अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से झपट्टा/चोरी का 03 अदद मोबाइल फोन, रूपये 1120/- नगद ,01 अदद तमंचा 12 बोर मय, 01 अदद जिन्दा, अदद खोखा कारतूस व 02 अदद लाइटर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना को0देहात पर विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर झपट्टा/चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि इनके पास रोजगार का साधन नही है, लोगो का कीमती समान मोबाइल, नगदी आदि झपट्टा/चोरी कर आपस में बांट लेते है और अपने परिवार का जीवन यापन करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. मेराज पुत्र निजाम निवासी सुभाषनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
02. इस्लाम उर्फ सोनू लाला पुत्र रशीद निवासी मुहल्ला काशीराम कालोनी, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
03. हैदर अली पुत्र अकबर अली नि0 इमामबाड़ा छावनी मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 530/2024, धारा 109, 313, 317(4), 317(5)बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 03 अदद मोबाइल फोन
02. रू0 1120/- 
03. 02 अदद लाइटर
04. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस ।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय टीम थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।
02. एसओजी प्रभारी शादाब आलम मय टीम जनपद गोण्डा।
03. हे0का पंकज सिंह
04. हे0का0 अरूण यादव
05. हे0का0 अमित पाठक

आपराधिक इतिहास इस्लाम उर्फ सोनू पुत्र रशीद उर्फ सकील
01. मु0अ0सं0- 0759/2023, धारा 379, 411 भादवी थाना कोतवाली नगर गोण्डा

आपराधिक इतिहास हैदर अली पुत्र अकबर
01. मु0अ0सं0- 0759/2023 धारा 380, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
02. मु0अ0सं0-0061/2024 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 0509/2022 धारा 147, 323, 427, 504, 506 भादवि कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0- 0024/2024 धारा 380,411,457 भादवि कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा

No comments: