Dec 10, 2024

सार्वजनिक शौचालय में ताला बंद की शिकायत पर कमिश्नर ने मांगी 3 दिन में रिपोर्ट


देवीपाटन मंडल  (गोण्डा), 10 दिसम्बर
ग्राम पंचायत बिहुरी में सार्वजनिक शौचालय पर पिछले एक महीने से ताला लगे होने की गंभीर शिकायत पर देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सख्त कदम उठाए हैं। जनता दर्शन के दौरान चतूराम, ग्राम बिहुरी निवासी, द्वारा प्रस्तुत शिकायत में कहा गया कि शौचालय का उपयोग पहले हो रहा था, लेकिन अब इसे बिना किसी स्पष्ट कारण के बंद कर दिया गया है।

प्रार्थना-पत्र के अनुसार, बार-बार शिकायतों के बावजूद विकास खंड स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए आयुक्त ने खंड विकास अधिकारी, इटियाथोक को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि तीन दिन के भीतर जांच कर सार्वजनिक शौचालय को खोलने, उसकी तस्वीरें, शिकायतकर्ता और ग्रामवासियों के बयान सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

आयुक्त ने आदेश दिया कि यह स्पष्ट किया जाए कि शौचालय को किस व्यक्ति द्वारा बंद किया गया और आम जनता के लिए इसे सुलभ बनाया जाए। देवीपाटन मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त को समस्त ग्राम पंचायतों में निर्मित सार्वजनिक शौचालयों की जांच के आदेश दिए गए हैं। आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में किसी भी सार्वजनिक शौचालय के बंद होने या सफाई की कमी की शिकायत न आए।

No comments: