Dec 20, 2024

*एलपीजी टैंकर फटने से भीषण आग नौ मरे 35 घायल ,बेहद भयावह मंजर*



जयपुर से बेहद भयावह खबर है एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने के कारण 35 यात्रियों  से भरी टूरिस्ट बस भी जल गई है। इसमें सवार 35 यात्रियों में से 20 झुलसे हैं। वहीं, 14 पैसेंजर्स और ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं।

टैंकर में विस्फोट होने के बाद लगी आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कई पक्षी तक जल गए। बस और ट्रक के साथ हाईवे पर कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आईं हैं।

आग की तपिश से एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया और उसकी आंखें तक जल गईं। घायलों के बीच एक ऐसी लाश भी हॉस्पिटल पहुंची जिसका केवल धड़ था। सिर और पैर गायब थे इस दुर्घटना में करीब 35 लोग झुलस गये हैं ।

No comments: