Dec 16, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा विधानसभा के घेराव को लेकर बनी रणनीति,2 पूर्व विधायक रहे मौजूद

गोण्डा - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आगामी 18 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू और पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने की। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से आम जन त्राहि त्राहि कर रहा है सरकार सुनने वाली नहीं है देश के एकमात्र नेता राहुल गांधी आमजन की समस्याओं को लेकर सड़क से संसद तक जनता की बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उनके कदम से कदम मिलाकर आम जनता की लड़ाई को कांग्रेस जनों के साथ लड़ने के लिए विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किए हैं हम कांग्रेस जनों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस लड़ाई में प्रतिभा करना है ।
पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह और पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रशेखर मिश्र ने सभी विधानसभा प्रत्याशियों एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला /शहर पदाधिकारीयों से से भारी तादाद में पहुंचकर विधानसभा घेराव को सफल बनाने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे महिला अध्यक्ष रामा कश्यप अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान शहर अध्यक्ष रफी रैनी, पीसीसी जलील खान पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान, तववाज खान, विनय प्रकाश त्रिपाठी, चांद खान, जैनुल आब्दीन खान, ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव, अविनाश मिश्रा, रघुपति त्रिपाठी, निजाम हाशमी, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, राजेश सिंह, मोबिन खान, अब्दुल्ला खान, शहजादे मेवाती, डॉ जफर अशफाक, पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी, मो अहमद फारुकी, तैय्यब अली, राकेश, इफ्तिखार अंसारी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

No comments: