Dec 24, 2024

पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया 25 हजार का इनामी बदमाश


लखनऊ - पुलिस इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई , देररात्रि में लखनऊ व गाजीपुर में हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिन्द को पुलिस ने मार गिराया। बताया गया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने सीएचसी पर एडमिट कराया था लेकिन गंभीर रूप से घायल बदमाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। इस दौरान पुलिस ने बदमाश के कब्जे से ज्वैलरी, नकदी, कार तथा पिस्टल बरामद की हैं। मुठभेड़ चिनहट थानाक्षेत्र अंतर्गत लौलाई गांव के पास हुई ।

No comments: