‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का जिले में हुआ आगाज़
शासन के निर्देश पर जिले के 6350 असहाय व गरीबों को मिली कम्बल की सौगात
बहराइच। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में जनपद में ‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के प्रथम दिन शासन द्वारा शीतलहरी/ठण्ड/पाला के दौरान निराश्रित/असहाय/कमजोर वर्ग के असुरक्षित/गरीब व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश व डीएम मोनिका रानी के कुशल मार्गदर्शन में जिले की समस्त तहसीलों की ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डाे में नामित नोडल अधिकारियों के पर्यवेक्षण में वृहद कम्बल वितरण कार्यक्रम संचालित हुआ।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत 813, कैसरगंज में 1075, महसी में 880, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 1035, नानपारा में 825 एवं तहसील पयागपुर में 850 कुल 5478 ज़ीरो पावर्टी स्कीम/पेंशन योजना जैसे वृद्धावस्था/विकलांग/विधवा पेंशन के लाभार्थियों को विशेष तरजीह देते हुए सभी गरीब व असहाय व्यक्तियों को नोडल अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम विशेषता यह रही कि कम्बल प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को फोटो सहित सम्पूर्ण विवरण आपदा प्रहरी एैप पर डाउनलोड भी किया गया है। डीएम ने बताया कि तहसीलों के अतिरिक्त जनपद में अवस्थित नगर निकायों यथा नगर पालिका परिषद नानपारा अन्तर्गत 236, नगर पंचायत जरवल में 25, कैसरगंज में 185, रिसिया में 266, मिहींपुरवा में 80 व नगर पंचायत रूपईडीहा 80 कुल 872 गरीब व असहाय व्यक्तियों को कम्बल का वितरण किया गया। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि शासन के निर्देश पर ‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान अन्तर्गत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय/विकास खण्ड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन, भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण, स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण किया जाने के साथ ‘‘ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी’’ की सेवाओं में वृद्धि कराये जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा विभिन्न योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित भी किया जायेगा। डीएम ने बताया कि इसके अतिरिक्त 23 दिसम्बर 2024 को जनपद में एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का भी प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डीएम ने बताया कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल जी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को विकास भवन में आयोजित वृहद कार्यक्रम में मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment