Dec 16, 2024

निंदुरा गांव में विद्युत बिल वसूलने गए अवर अभियंता के साथ अभद्रता व मारपीट, 2 नामजद समेत 15 लोगों पर केश दर्ज

करनैलगंज/ गोण्डा - विद्युत बिल वसूलने गांव गए विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट की गई जिससे सरकारी कार्य बंद हो गया, मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में करनैलगंज ग्रामीण उपकेंद्र के अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह द्वारा कहा गया है कि 15 दिसम्बर 2024 को समय लगभग शाम 4.00 बजे क्षेत्र ग्राम निन्दूरा में कैम्प लगाकर वसूली की जा रही थी, इसी बीच विद्युत विल वसूली हेतु सयोजन संख्या 2923777000 शिफ्ते हसन खान S/O सिजावल खान के आवासीय परिसर पर जाने पर बकाया विल मांगने पर इनके पुत्र नूर हसन S/O शिफ्ते हसन व अरवाज S/O जफर तथा करीब 15 अन्य अज्ञात लोगो द्वारा पर बिल देने से मना किया गया और गाली गलौज करते हुए हाथापई पर उतारू होकर मारने पीटने लगे। जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ, जिसके कारण वसूली कैम्प को बन्द करना पड़ा, जिससे राजस्व वसूली की क्षति हुई। मामले में पुलिस ने नूर हसन तथा अरवाज के साथ ही 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

No comments: