Dec 21, 2024

अपार आईडी,डीवीटी,19 पैरा मीटर,नकल विहीन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आदि समय पूर्ण कराएं प्रधान शिक्षक

 अपार आईडी,डीवीटी,19 पैरा मीटर,नकल विहीन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आदि समय पूर्ण कराएं प्रधान शिक्षक।

 रामगांव(बहराइच)-आज दिन शनिवार को विकास खण्ड तजवापुर के समस्त परिषदीय स्कूलों के प्रधान शिक्षको की एक महत्वपूर्ण मासिक समीक्षा बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र तजवापुर के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।उपरोक्त समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापको को अपने संबोधन में अति शीघ्र ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चो की अपार आईडी का लक्ष्य अति शीघ्र ही पूर्ण करने,विद्यालय प्रवंध समिति के गठन की सूचना,निष्पक्ष नकल विहीन अर्द्ध वार्षिक परीक्षा,19 पैरा मीटर के कार्य,निपुण आकलन का कार्य,बच्चो की अत्यधिक उपस्थित,डी वी टी की पेंडेंसी को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिया।उपरोक्त समीक्षा बैठक को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्र का ध्यान आकर्षित कराते हुए शिक्षको के कुछ समस्याओ के प्रति बी ई ओ को अवगत कराया,जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही।इस अवसर पर सन्दर्भदाता डॉ नंद कुमार शुक्ल,सुरेंद्र कुमार पांडेय,भुवनेश्वर पाठक,नफीस अहमद,जय सुख लाल मिश्र,सुनील मिश्र,मृत्युंजय शुक्ल,चंद्र शेखर नागवंशी,सतीश कुमार पांडेय,उदय शंकर त्रिपाठी सहित सैकड़ों प्रधान शिक्षक उपस्थित रहें,इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दी।

No comments: