Dec 13, 2024

करनैलगंज: सीएचसी पर 18 दिसंबर को लगेगा विशाल नेत्र शिविर, पहले कराएं रजिस्ट्रेशन

करनैलगंज/गोण्डा - जिला दृष्टि हीनता निवारण समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर आगामी 18 दिसंबर दिन बुधवार को एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन हो रहा है , जिसमें मोतियाबिंद मरीजों की समस्त जांच नाखूना, नासूर भैंगापन व दूरदृष्टि, निकट दृष्टि, वा चश्मे की जांच की जायेगी। जांच में  ऑपरेशन योग्य पाए गए सभी मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से ऑपरेशन हेतु भेजा जायेगा । सीएचसी पर आयोजित शिविर में सभी जांचे एवं ऑपरेशन पूर्णतया निशुल्क होगा। उक्त जानकारी देते हुए ए.के.गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर नेत्र शिविर कार्यक्रम में नेत्र संबंधी समस्त जांचे एवं लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन की सुविधा निरंतर प्रदान की जा रही है । इच्छुक मरीज रजिस्ट्रेशन हेतु कमरा नंबर 13 में 18 दिसंबर के पहले संपर्क कर सकते हैं।

No comments: