तहसील बहराइच में 16 जनवरी को आयोजित होगा तालाब आवंटन शिविर
बहराइच । तहसील बहराइच सदर अन्तर्गत उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 व उ.प्र. राजस्व संहिता नियमावली 2016 में वर्णित उपबन्धों के अनुसार मछुआ समुदाय व अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के मध्य नीलामी पद्धति से तालाबों का दस वर्षीय पट्टा किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि तहसील बहराइच सदर स्थित सभागार में 16 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 से होने वाली नीलामी के लिए नायब तहसीलदार सदर को नीलाम अधिकारी नामित किया गया है।एसडीएम बहराइच ने बताया कि तहसील अन्तर्गत ग्राम कुसौर में खसरा नम्बर 465 क्षेत्र 0.5480 हे. व ख.सं. 365 क्षेत्र 0.2650 हे., सरबदहा में ख.सं. 192 क्षेत्र 1.0040 हे. व ख.सं. 247 क्षेत्र 0.4050 हे., बहादुरचक में ख.सं. 411मि. 0.3940 हे., सिटकहनाजोत केशव में ख.सं. 659मि. क्षेत्र 0.5430 हे., गौड़रिया में ख.सं. 491मि. क्षेत्र 0.6560 हे. व ख.सं. 248मि. क्षेत्र 0.4660 हे., बुलहा में ख.सं. 54ग क्षेत्र 0.3760 हे., नसरापुर में ख.सं. 59 क्षेत्र 0.4660 हे., हरिहरपुर में ख.सं. 34 क्षेत्र 0.2950 हे. व ख.सं. 298 क्षेत्र 0.2060 हे., बभनी परगना हिसामपुर में ख.सं. 121 क्षेत्र 0.5020 हे. व ख.सं. 1/1 क्षेत्र 1.0680 हे., बड़ागांव परगना बहराइच में ख.सं. 516ख क्षेत्र 0.2370 हे., कमलाजोत में ख.सं. 51 क्षेत्र 0.2370 हे. व ख.सं. 22ख क्षेत्र 0.2940 हे., लौकना में ख.सं. 519 क्षेत्र 0.2420 हे., कुरवारीमाफी में ख.सं. 285 क्षेत्र 0.6260 हे. व ख.सं. 109 क्षेत्र 0.4560 हे., अलिया बुलबुल में ख.सं. 194 क्षेत्र 0.4620 हे. व ख.सं. 209 क्षेत्र 4.7840 हे., हुडरू में ख.सं. 600ख क्षेत्र 0.7650 हे., खैरी दिकौली में ख.सं. 110मि. क्षेत्र 2.5300 हे. तथा ग्राम बनवारी गोपालपुर में ख.सं. 845 क्षेत्र 3.9580 हे. का नीलामी पद्धति से दस वर्षीय पट्टा किया जायेगा। उप जिलाधिकारी ने बताया कि 0.5 एकड़ से लेकर 02 हेक्टेयर तक के क्षेत्रफल के तालाबों की नीलामी मछुआ समुदाय के लोगों को तथा 02 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के जालाब की नीलामी सहकारी समितियों के हक में की जायेगी। एसडीएम ने बताया कि तहसील स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर पट्टे की शर्तों एवं नीलामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment