Dec 22, 2024

यूपी में 15 IPS के ट्रांसफर...9 जिलों के कप्तान बदले:

 यूपी में 15 IPS के ट्रांसफर...9 जिलों के कप्तान बदले:

योगी सरकार ने रविवार शाम 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए ।बहराइच सिद्धार्थ नगर समेत 9 जिलों के एसपी और ssp बदले दिए गए हैं ।बहराइच में हुई हिंसा के बाद से ही वहां की एसपी वृंदा शुक्ला के ट्रांसफर की अटकलें लगाई जा रही थी। वृंदा शुक्ला को बहराइच से हटकर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ 1090 में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।वही सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को लखनऊ में 32वीं बटालियन PAC का सेनानायक बनाया गया है सिद्धार्थनगर में विधायक ने एसपी के खिलाफ लंबे समय तक धरना दिया था । इस तबादले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

लखनऊ में तैनात तीन DCP को मिली जिले की कमान

 लखनऊ में तैनात डीसीपी को जिले की कमान मिली है इसमें केशव कुमार को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी बनाया गया है जबकि डीसीपी उत्तरी रामनारायण सिंह को बहराइच जिले की कमान सौंप गई है ।पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुन अग्रवाल और देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को लखनऊ में डीसीपी बनाया गया है ।बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक से एसपी के पद पर प्रमोट हुए चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी सौंप गई है।

No comments: