गोंडा। 20 दिसंबर
जनपद में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित के फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि 1,00,000/- (एक लाख रूपये) पीड़ित के खाते में वापस करायी गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आवेदक राजेश कुमार तिवारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम इमलिया छीटू तेलियाकोट थाना कौड़िया जनपद गोण्डा द्वारा फ्राड काॅल पर विश्वास करके लालच में आकर रूपए ट्रांसफर कर दिया था। साइबर फ्राॅड ठगी के उपरान्त आवेदक द्वारा इसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष एवं 1930 पर की गयी थी। जिस पर जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ित के 1,00,000/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल को बुके भेंट कर धन्यवाद दिया गया।
No comments:
Post a Comment