गोण्डा - उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर विगत 18 दिसंबर को भाजपा कुशासन के खिलाफ विधानसभा घेराव के दरमियान पुलिसिया बर्बरता में युवा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पांडे के मौत की निष्पक्ष जांच और परिजनों को नौकरी तथा एक करोड़ मुआवजा की मांग को लेकर गोंडा के कांग्रेसियों ने निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा। ज्ञात हो कि कांग्रेस जन कचहरी परिसर में प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच हो, घटना के दोषियों को फांसी दो, एक करोड़ मुआवजा दो ,दमन के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी, पुलिस के वल पर यह सरकार नहीं चलेगी। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिवकुमार दुबे विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय सेवा दल के प्रदुमन शुक्ला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान पिछड़ा वर्ग के अर्जुन वर्मा, राम श्रृंगार भारती,उपाध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला, सैय्यद अली,महासचिव अरविंद शुक्ला, अनवर अली, अविनाश मिश्रा,हरिश्यम सोनी, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान, हरीराम वर्मा, सफी मोहम्मद, राजू सेवादल, छोटे लाल वर्मा, वंशीधर वर्मा, भगौती सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment