जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 05 दिसंबर महाराज सिंह इंटर कॉलेज मे
बहराइच । सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में महाराज सिंह इण्टर कालेज में 05 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 09 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को क्रमशः 05, 03 एवं 02 हजार रूपये के साथ ही दो प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।श्री अहिरवार ने जिले के समस्त शासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में निर्धारित तिथि एवं आयोजन स्थल पर ससमय बच्चों की प्रतिभागिता कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए जिला विज्ञान क्लब, बहराइच समन्वयक नन्द कुमार शुक्ल के मोबाइल नम्बर 7007403390 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment