गोंडा। 30 दिसंबर
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-555/24, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित घटना कारित करने के आरोपी अभियुक्त अरबाज पुत्र सहजाद अली निवासी ग्राम कुडासन बजरंग चौराहा मछली बाजार रोड थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को मनवर तिराहे से आईटीआई मनकापुर आने वाले रोड़ से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 अदद नाक का कील (पीली धातु) बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी नौशाद पुत्र वशीर अहमद निवासी ग्राम उपाध्यायपुर ग्रन्ट थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0मनकापुर को सूचना दी गई की कुडासन बाजार में उसकी जनरल स्टोर की दुकान है तथा उसकी पत्नी अपने जेवरात दुकान में रखकर मायके गयी है। जब वह नमाज पढने के लिए दुकान भाई के लडके को सौप कर चला गया वापस आया तो कीमती जेवरात चोरी हो गया था। वादी की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 30.12.2024 को थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त अरबाज पुत्र सहजाद अली निवासी ग्राम कुडासन बजरंग चौराहा मछली बाजार रोड थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को मनवर तिराहे से आईटीआई मनकापुर आने वाले रोड़ से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 अदद नाक का कील (पीली धातु) बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. अरबाज पुत्र सहजाद अली निवासी ग्राम कुडासन बजरंग चौराहा मछली बाजार रोड थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 559/24, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु)
02. 01 अदद नाक का कील (पीली धातु)
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह
02. हे0का0 राकेश कनौजिया
03. का0 कमलेश
No comments:
Post a Comment