सोमवार को नेडा विभाग द्वारा जिला पंचायत सभागार में भारत सरकार द्वारा संचालित पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जनपद के मीटर रीडर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के बिजली विभाग के सभी अधिकारी तथा मीटर रीडर्स को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी लोगों को योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को योजना से लाभान्वित करने के लिए जानकारी दी गई। लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान कराने के दृष्टिगत लोगों को जागरूक किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों व अन्य संबंधित विभाग के लोगों से संपर्क कर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक से दो अनुभवी वेण्डर्स, जिनको मीटर रीडिंग की पूर्ण जानकारी हो आवश्यक रूप से आमंत्रित कर उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान कराकर प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी नेडा विभाग गोण्डा, विद्युत विभाग के सभी अधिकारीगण व मीटर रीडर्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment