Dec 19, 2024

थाना को0 नगर पुलिस द्वारा 02 मोटरसाईकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

गोंडा। 19 दिसंबर 
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-933/24, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 मोटरसाईकिल चोरों-01. राजा बाबू पुत्र ऐनुस नि0 मौरहवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, 02. विक्रम कोरी पुत्र सज्जन कोरी नि0 मौरहवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को रानीजोत मोड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.12.2024 को वादी अनुपम अग्रवाल पुत्र महेश कुमार अग्रवाल नि0 रानी बाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 17.12.2024 को स्टेट बैंक की शाखा रानीबाजार में पैसे निकालने गया था, वही से अज्ञात चोरों द्वारा मेरी अपाचे मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 19.12.2024 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले 02 शातिर चोरों-01. राजा बाबू पुत्र ऐनुस, 02. विक्रम कोरी पुत्र सज्जन कोरी को रानीजोत मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. राजा बाबू पुत्र ऐनुस नि0 मौरहवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
02. विक्रम कोरी पुत्र सज्जन कोरी नि0 मौरहवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा। 
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-933/24, धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद अपाचे मोटरसाईकिल नम्बर-यू0पी043ए0जी03445
02. 01 अदद सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल नम्बर- यू0पी0 47 के0 9330

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय।
02. उ0नि0 अंकित उपाध्याय।
03. का0 प्रभाकर यादव।
04. का0 अमित यादव।

No comments: