डीएम ने आडिटोरियम निर्माण कार्यस्थल का किया निरीक्षण
बहराइच । नीति आयोग अन्तर्गत आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कपूरथला परिसर में रू. 433.01 लाख की लागत से निर्माणाधीन आडिटोरियम कार्य स्थल का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आडिटोरियम भवन निर्माण के लिए प्रथम किश्त में रू. 150 लाख व द्वितीय किश्त में रू. 110 लाख कुल रू. 260 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था यू.पी. सिडको प्राप्त हुई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बोरिंग का कार्य पूर्ण है, आडिटोरियम भवन की छत ढलाई का कार्य 60 प्रतिशत तक पूर्ण है तथा चिनाई कार्य, प्लाटर एवं हाल में कालम ढलाई आदि का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि माह 2025 तक पूर्ण करायें। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयास से आकांक्षी जनपद में 250 क्षमता के आडिटोरियम भवन के निर्माण होने से सरकारी/गैर सरकारी, जनपतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं के विभिन्न सांस्कृतिक, प्रशिक्षण, प्रदर्शनी व बैठकें आदि आयोजित करने से यह भवन जनपदवासियों के अत्यन्त उपयोगी होगा। आडिटोरियम निर्माण स्थल से सटे हुए दूरदर्शन केन्द्र का भी डीएम ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद कर्मचारी से ट्रांसमिशन सेन्टर के संचालन इत्यादि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
No comments:
Post a Comment