Nov 19, 2024

बहराइच में चला बुलडोजर, मकान किए गए जमीदोंज

 


बहराइच - बहराइच के ग्राम पंचायत जालिम नगर में 3 मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई,सरकारी भूमि पर कर कब्जा कर  आवास बनाने वाले लोगों के मकानो पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया गया। मिली शिकायत पर एसडीएम ने नोटिस जारी कर मकान हटाने का निर्देश दिया था लेकिन जब अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो हुई बुलडोजर कार्रवाई की गई।



No comments: