Breaking



Nov 19, 2024

शिक्षण कौशल में सतत विकास का मंच है संकुल बैठक : बीईओ राकेश कुमार

 शिक्षण कौशल में सतत विकास का मंच है संकुल बैठक : बीईओ राकेश कुमार 

फखरपुर,बहराइच। प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों का बैठक आयोजित किया गया जाता है। जिसका उद्देश्य शिक्षण कार्य को बढ़ावा देना है। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सरायअली न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलहरी खास में आयोजित माह नवंबर के संकुल बैठक में प्रतिभाग किया। बीईओ ने कहा कि शिक्षण कौशल में सतत विकास का मंच है संकुल बैठक। न्याय पंचायत के सभी शिक्षको का आपस में जुड़ाव बना रहता है तथा एक दूसरे से आपसी शिक्षण कौशल को साझा करके कुछ न कुछ नयापन सीखते हैं। शिक्षण कार्य को बेहतर कैसे बनाया जाए, इस पर सभी शिक्षक अपनी राय रखते हुए टीएलएम की सहायता से स्पष्ट करते हैं। न्याय पंचायत जैतापुर के प्राथमिक विद्यालय कनेरा में एआरपी राजकिशोर सिंह के उपस्थित में संकुल बैठक संपन्न हुआ। 29 और 30 को नैट तथा 4 दिसंबर को नैस की होने वाली परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षकों ने आपस में चर्चा किया। इस दौरान प्रेम कुमार अवस्थी, माधव सिंह, राम स्नेही, बृजेंद्र पांडेय, इरशाद अहमद, अमित त्रिवेदी, अजय चौहान, रवींद्र कुमार मिश्र, चंद्र कुमार मौर्य, बजरंग बली, राजकुमार, अरविंद कुमार, अनिल कुमार मिश्र ,राहुल सिंह, संतोष कुमार सिंह, शमीम, दीपक गुप्ता,रेखा सिंह,आदि शिक्षक मौजूद रहे।

No comments: