Nov 26, 2024

छात्रा के अपहरण की कहानी निकली झूठी,खुद प्रेमी संग फरार होकर मांगी गई फिरौती


लखनऊ - सोनभद्र के म्योरपुर में हाईस्कूल की छात्रा के अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमें छात्रा के अपहरण का मामला फर्जी निकला है। छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची अपहरण की झूठी साजिश रची थी। छात्रा पड़ोसी प्रेमी पंकज के साथ फरार हो गई थी। इस दौरान प्रेमी ने लड़की के अपहरण का फेक वीडियो जारी किया, छात्रा के पिता के मोबाइल पर फेक वीडियो भेजा गया और फिरौती मांगी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए छात्रा को आज सुबह सकुशल बरामद कर लिया, अब 
पुलिस फरार आरोपी प्रेमी पंकज की तलाश में जुट गई है।पुलिस

No comments: