अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजातियाँ 15023,0118,14201 किसान लगाए ! बुवाई के लिए यह समय सही
फखरपुर बहराइच -पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा मरौचा, छाया कुवा, खैरा बाजार प्रथम,द्वितीय,तृतीय, पदम् पिछौरा क्रय केंद्रों का भ्रमण किया ! उपस्थित किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करने की सलाह दी ! साथ उन्होंने कहा की अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियां 15023,0118,14201 ही लगाए ! जमाव अच्छा हो इसके लिए बीज शुद्ध एवं स्वस्थ हो ! भूमि शोधन एवं बीज शोधन जरूर करे ! 2 आँख को टुकड़ा ही बोये ! बुवाई से पूर्व खाद -उर्वरक प्रयोग करें तत्पश्चात बुवाई करें ! लाइन से लाइन की की दुरी ४ फ़ीट रखे ! जिससे उत्पादन अच्छा प्राप्त हो ! इसके अलावा भूमि की उर्वरा शक्ति बराबर बानी रहे इसके लिए अधिक से अधिक पारले जैविक खाद , बायो फ़र्टिलाइज़र ,ऑर्गनिक पोटाश का प्रयोग बुवाई के समय और खड़ी फसल में करे ! उन्होंने यह भी कहा की मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर आपूर्ति तिथि के अनुसार गन्ना लाये ! निर्धारित ग्रॉस वजन के अनुसार ही गन्ना आपूर्ति करे ! साफ एवं ताजा गन्ना ही भेजे ! गन्ना आपूर्ति अपने नाम पर ही करें ! जिससे बेसिक कोटा बढ़ सके ! गन्ना आपूर्ति में जल्दी ना करे ! जमीन की सतह के बराबर गन्ना काटे ! आपूर्ति सन्देश के अनुसार ही गन्ना लेकर आये ! अगेती पर अगेती , सामान्य पर सामान्य ,अस्वीकृत पर अस्वीकृत ! पेराई कार्य सुचारू रूप से चलाने में किसानों का सहयोग अपेक्षित है ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं पारले के अन्य अधिकारी गण सूबेदार, अमरेंद्र, अखंड, अमर, नागेंद्र, दिलीप, प्रवेश मौजूद रहे !
No comments:
Post a Comment