Nov 24, 2024

*पुलिस ने कहा छतों से हुई फायरिंग, सपा सांसद ने उठाये सवाल, चार ट्राली पत्थर हटाये*।

संभल में हिंसा के बाद अगले चौबीस घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी गयी है। समूचे शहर में अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग करके रास्ता बंद कर दिया गया है।

दूसरी तरफ तीनो मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि मंडलायुक्त आंज्जेनय सिंह ने कहा, 'पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। छतों से हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है।' सपा सांसद जियाउरर्र रहमान बर्क ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाये है हिंसा के बाद एडीजी रमित शर्मा, आईजी मुनिराजजी हालात संभालने के लिए कोशिश में जुटे हैं।

1 comment:

Lakhan Lal Mishra said...

जियाउर रहमान सपा सांसद भी जिहादी आतंकियों का समर्थन करते हैं, इनकी सदस्यता रद्द करके इन्हें काला पानी दिलवा देना चाहिए ।।