Breaking



Nov 30, 2024

*गन्ना भुगतान के लिए भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) ने बजाजग्रुप के आफिस पर डेरा डाला*।

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) ने बजाज ग्रुप के मुख्यालय पर घेरा डाला। राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र सिंह मलिक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व हजारों किसानों ने बजाज शुगर मिल इंड्रस्टीज के विभूति खंड स्थित मुख्यालय को घेर रखा है किसान नेताओं ने बताया किसानों के सैकड़ों करोड़ रुपये इस ग्रुप ने दबा रखे हैं जिस वजह किसानों को बुवाई और शादी विवाह के सीजन में भंयकर आर्थिक दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है परंतु मिल प्रबंधन के कानों में जूं नहीं रेंग रही है पंरतु इस बार किसान किसी भी आश्वासन को स्वीकार नहीं करने वाले हैं वो अपना पूरा मूल्य भुगतान होने तक कहीं नहीं जाने वाले हैं किसानों की मेहनत की कमाई का एक-एक पैसे का हिसाब होने तक डटे रहेंगे । सर्द रातों में लखीमपुर पीलीभीत , इटावा, औरैया से आये किसानों ने पुआल के सहारे खुले आसमान के नीचे रात बिताई, पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क दिखी ।इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र सिंह मलिक , प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह यादव , जिला अध्यक्ष औरया राघवेंद्र यादव , तहसील अध्यक्ष बिधुना दयाकृष्ण , जिला प्रभारी औरया धर्मवीर सिंह शिव सिंह बेला औरया सहित हजारों कार्यकर्ता मौके पर डटे दिखे।

No comments: