गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना को० नगर पर पंजीकृत मु०अ०सं०-249/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाईकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 शातिर चोरों-01. विजय पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद नि० टिकरी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, 02. अमित मिश्रा पुत्र चंद प्रकाश मिश्रा नि० मंहगूपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को दुल्लापुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 10 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।
आज दिनांक 30.11.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा दुल्लापुर क्रासिंग के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान थाना को० नगर में पंजीकृत मु०अ०सं०- 249/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस बरामद कर 02 शातिर चोरों-01. विजय पाण्डेय, 02. अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही से शुगर मिल फैक्ट्री के पास से 09 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने हेतु जनपद गोण्डा, बस्ती व अयोध्या में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। इन अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 12.04.2024 को महिला चिकित्सालय से एक स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी की थी तथा अन्य मोटरसाईकिलों को अन्य-अन्य जनपदों से चोरी किया था। चुराई हुई मोटरसाईकिलों में कूट रचित नम्बर प्लेट लगाकर अन्य-अन्य स्थानों में जाकर बेच देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. विजय पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद नि० टिकरी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
02. अमित मिश्रा पुत्र चंद प्रकाश मिश्रा नि० मंहगूपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
अनावरित अभियोग-
01. मु०अ०सं०-249/24, धारा 379 भादवि थाना को० नगर जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु०अ०सं०-408/2024, धारा 2(30),317(2),317(4),319(2),318(4) बीएनएस थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
*बरामदगी-*
01. मु०अ०स०-249/24, धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित 01 अदद स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल नम्बर-यू०पी० 43 आर 8320
02. 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल काले रंग की, नम्बर- यूपी 42 एम 5631
03. 01 अदद हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल नीले रंग की, नम्बर- यूपी 42 एम 5641
04. 01 अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल काले रंग की, नम्बर खुरचा हुआ।
05. 01 अदद एच एफ डीलक्स मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 42 एवाई 5621
06. 01 अदद सुपर स्प्ल्ण्डर मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 43 एई 6143
07. 01 अदद सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर।
08. 01 अदद हीरो होण्डा मोटरसाईकिल नम्बर घिसा हुआ।
09. 01 अदद पल्सर मोटरसाईकिल यूपी 43 बीएफ 5446
10. 01 अदद अपाचे मोटरसाईकिल
No comments:
Post a Comment