सीएमओ सभागार में मनाया गया नवजात शिशु सप्ताह
बच्चों में बीमारी के नए लक्षण से देखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं: सीएमओ बहराइच
बहराइच/नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्तर्गत धनवंतरी सभागृह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मनाया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार ने नवजात शिशुओं की देखभाल संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए समय से समस्त टीकाकरण कराने पर जोर दिया जिससे वह जानलेवा बीमारियों से बच सके यूनिसेफ के साकेत शुक्ला ने बताया कि नवजात शिशुओं में निमोनिया का खतरा सबसे अधिक रहता है अतः शिशुओं को ठंड से बचाना आवश्यक है बीमारी के लक्षण दिखते ही आशा से सम्पर्क करते हुए नजदीकी अस्पताल में दिखाए जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुचना अधिकारी ने बताया कि हेल्दी बेबी शो के दौरान बच्चों के वजन टीकाकरण आदि के आधार पर 6 शिशुओं को चयन करते हुए पुरस्कार प्रदान किया गया है इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग वर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के सिंह डब्लू एच वो एस एम वो विपिन लिखोरे डी पी एम सरजू खान राशिद बीपीएम अनुपम शुक्ला दुर्गेश सिंह एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक बीपीएम बीसीपीएम आदि उपस्थित रहे*
No comments:
Post a Comment