पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बैठक कर बीएलओ ने मतदाताओं से लिए दावे और आपत्तियां
फखरपुर,बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र महसी 285 में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों के बीएलओ ने शनिवार को बैठक की। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं से निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में दावे और आपत्तियों को लिया गया। विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम पंचायत कोदही के बीएलओ राजेश तिवारी, फूलचंद्र, कैलाश व गुड़िया जायसवाल ने संविलयन विद्यालय कोदही में बैठककर संबंधित मतदाताओं से दावे और आपत्तियां लेकर संबंधित प्रारूप के फॉर्म को भरा। बीएलओ राजेश तिवारी (भाग संख्या 240) ने बताया कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रारूप 6, मृतक एवं शिफ्टेड के लिए प्रारूप 7 तथा संशोधन हेतु प्रारूप 8 के फॉर्म को भरा गया। जिसकी सूचना कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 285 महसी को भेज दी गई है। सुपरवाइजर श्याम सुंदर ने बताया कि रविवार को भी पुनरीक्षण बैठक की जाएगी। इस दौरान पदाभिहित अधिकारी शरीफ अहमद, मतदाता लवलेश चौहान, रंगीलाल, सुभाष आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment