संभल में कोर्ट के आदेश के बाद हो रहे जामा मस्जिद में रविवार सुबह सर्वे के दौरान पथराव हो गया। प्रदर्शन अचानक हुआ जिससे हालात संभालने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर -बितर किया। अभी भी हालात बेकाबू हैं। लगभग तीन घंटों से गलियों में रूक-रूक कर जगह-जगह पर पथराव हो रहा है। उपद्रवियों की भीड़ ने कई गाड़ियों को फूंक दिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर हैं। घटना की सूचना पाते ही मुरादाबाद से डीआईजी मुनिराज जी मौके पर पहुंच गए हैं।
आज सुबह 6.30 बजे जिलाधिकारी एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ पुरातत्व विभाग एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। टीम देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। थोडी देर में करीब दो हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई।
No comments:
Post a Comment