Breaking



Nov 19, 2024

जनपद बहराइच धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंध थाई मांगुर मछली जनपद में लगातार खबरें चलने के बाद भी मत्स्य विभाग नहीं कर रहा है कार्रवाई

 जनपद बहराइच धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंध थाई मांगुर मछली जनपद में लगातार खबरें चलने के बाद भी मत्स्य विभाग नहीं कर रहा है कार्रवाई

जिलाधिकारी के आदेश के ऊपर की गई कई जगह छापेमारी लेकिन अधिकारियों को नहीं मिली थाई मांगुर मछली

(बड़ा सवाल) साप्ताहिक बाजार में कहां से आ रही है थाई मांगुर मछली

जनपद के मुख्य मार्गों और चौराहों पर जैसे- नगर नानपारा गुरगुट्टा ,नवाबगंज, (शंकरपुर, कलीम ) बाबागंज,  धर्मकांटा, रुपईडीहा, नानपारा मोतीपुर, मिहीपुरवा, हर साप्ताहिक बाजार में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बेची जा रही हैजनपद बहराइच धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंध थाई मांगुर मछलीजनपद में लगातार खबरें चलने के बाद भी मत्स्य विभाग नहीं कर रहा है कार्रवाईकैंसर जैसी खतरनाक बीमारी वाली थाई मांगुर मछली बेचवाने में जिम्मेदार निभा रहे हैं भूमिका नहीं रहा है प्रशासन खौफअवैध विक्रेताओं से मत्स्य विभाग इंस्पेक्टर और निदेशक द्वारा मंथली वसूल की जाती है

(सूत्रों की माने तो)

ठेकेदारों से मत्स्य विभाग कमा रहे है मोटी रकम बेलगाम हुए अवैध मछली विक्रेता सरकार के आदेशों का पालन करवाने वाले जिम्मेदार ही सिक्कों की खनक के आगे आंखें बंद होगी भयंकर बीमारी की तरफ घसीटा जा रहा है आम नागरिकमायाजाल की तरह पूरे जनपद में फैला हुआ हैजिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियांमत्स्य विभाग निभा रहा है भूमिका  जैसे की क्षेत्र में आज कल इस का असर लोगो में देखने को मिल रहा बुखार और कई गंभीर बीमारी पनप रही हैं फिर भी नही लग रही रोक खुले आम बेचा जा रहा है वीडियो में साफ देख सकते है शंकरपुर चौराहा पर भीड़ लगा कर बेच रहे हैं ठेकदार लेकिन जनता जागरूक नही है  अपना पैसा लगा कर बीमारी खरीद रहे है क्या प्रशासनिक अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती है कि प्रतिबंध थाई मांगुर मछली बिक रही है क्या इन पर रोक लगाई जाए गी की इसी प्रकार बीमारी बेच कर ठेकदार अपनी जेब  भरते रहेंगे जब कोर्ट ने 2020 में पूर्ण रूप बैंड लगा दिया था फिर भी जनपद बहराइच में लगातार संचालन जारी है

No comments: