Nov 24, 2024

गोण्डा: कलयुगी बेटे का काला कारनामा, पिता को बेहोश कर बैनामा कराने की कोशिश

कलयुगी बेटे का सनसनीखेज व काला कारनामा आया सामने  

गोण्डा - कलियुगी बेटे का काला कारनामा सामने आया है, जहां साथियों की मदद से पिता को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर अगवा किया गया और उसके बाद कूट रचित दस्तावेज बनवाकर बैनामे कराने की कोशिश की गई। पूरा मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनूपुर राजा से जुड़ा है। मामले में पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली पुलिस व उप निबंधक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने जालसाज बेटे की साजिश से आहत पिता राम आगरे वर्मा पुत्र राजाराम द्वारा मामले अपने बेटे तालुकदार वर्मा, राजेश दूबे व चार, पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

No comments: