Breaking



Nov 24, 2024

*गूगल मैप पर गलत रास्ते की वजह से पुल से गिरी कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत*।

बरेली में गूगल मैप के गलत निर्देश के कारण कार अर्धनिर्मितपुल से नदी में गिर गई। इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। गूगल मैप लगा कर युवक कार से फर्रुखाबाद जा रहे थे। लोकेशन के अनुसार चल रहे युवक निर्माणाधीन पुल पर पहुंच गए, घने कोहरे के कारण पुल पर आगे की खाई के बारे में समझ में नहीं आया और तेज रफ्तार कार रामगंगा नदी में गिर गई।यह घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के ख़ल्लपुर दातागंज क्षेत्र में हुई है। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने कार को नदी में गिरता देखकर पुलिस को फोन पर सूचित किया। पुलिस तत्काल क्रेन लेकर घटनास्थल पर पहुंची, क्रेन मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।

मौके पर कार में तीन शव बरामद हुए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी। शायद मैप गलत डायरेक्शन में ले गया। उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

No comments: