राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी पर उपलब्ध हैं सब्जी बेहन पौध
बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद बहराइच के कृषकों को सब्जी बेहन पौध सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ.प्र., लखनऊ द्वारा राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच स्थित ‘‘मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ पर रोगमुक्त व स्वस्थ्य शाकभाजी पौध उपलब्ध हैं। इच्छुक कृषक उत्पादित बेहन पौध रू. 2/प्रति पौध की दर से प्राप्त कर बेमौसम शाकभाजी उत्पादित कर कृषि को अपनी मुख्य आय का साधन बना सकते हैं।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि क्सीलेन्स नर्सरी में किसान अपना बीज देकर रू.-1/प्रति पौधा शुल्क जमा कर पौध भी उत्पादित करा सकते हैं। यह पौधे राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच पर कभी भी प्राप्त किये जा सकते है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए पौधशाला प्रभारी, मंजीत सिंह के मो.न. 7388046768 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment