Breaking



Nov 30, 2024

*रेलवे पार्किंग में धूं-धूं कर जली दो सौ गाड़ियां, तीन करोड़ के नुकसान का अदेंशा*।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रेलवे कैंट स्टेशन की पार्किंग में भीषण आग लग गई। पार्किंग में जमा तकरीबन 200 वाहन जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक घटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया।

आग शनिवार तड़के लगी थी ।लगभग डेढ़ घंटे तक पार्किंग धूं धूं कर जलती रही। रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात हो गये । रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस समेत रेलवे के उच्च अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे। डेढ़ घंटे बाद आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस भयानक हादसे में जली हुई गाड़ियों की कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गयी है। घटना की जांच के लिए टीम बना दी गई है। प्रथम दृष्टया अनुमान है कि वाहन में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है

No comments: