अस्पतालों में क्रियाशील रखे जाएं अग्निशमन यंत्र :डीएम
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
बहराइच । स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। आयुष्मान भारत की समीक्षा में पाया गया कि 70 वर्ष के अधिक आयु के 4863 बुज़ुर्गों गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बुज़ुर्गों के कार्ड बनवाये जायें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोग उन्मूलन कार्यकम की समीक्षा , अन्धता निवारण कार्यकम की समीक्षा की गई। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के खातों के संचालन की समीक्षा में कम प्रगति पाये जानें पर डीएम ने नाराजगी जताई तथा सुधार लाने का निर्देश दिया।डीएम ने निर्देश दिया कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर को पूरी तरह से कियाशील रखा जाय। शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ मानक के अनुरूप समस्त दवायें उपलब्ध रखी जाए। डीएम ने एचएमआईएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए सही-सही डाटा का अंकन करने तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम अन्तर्गत कैम्प लगाकार मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करने व दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिये। डीएम ने समस्त चिकित्सालयों में अग्निशमन व्यवस्था हेतु समस्त उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी, डीपीओ राजकपूर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा व डॉ. पी.के. वर्मा, बीएसए अशीष कुमार सिंह, ईओ प्रमिता सिंह, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, एमओआईसी, सीडीपीओ, डीपीएम, डीसीपीएम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment