नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
बहराइच ( फखरपुर )ग्राम पंचायत कोठवल कला में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की चतुर्थ दिवस कथा व्यास आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री जी ने भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाइ आचार्य जी ने कहा कि सप्तपुरी में श्रेष्ठ मथुरापुरी में उग्रसेन नाम की एक राजा राज्य करते थे उनकी पत्नी का नाम पवनरेखा था जो बड़ी ही धार्मिक थी संजोग बस उनके यहां कंस का जन्म होता है कंस बडा ही अत्याचारी शासक था जिसने गो, ब्राह्मण, संत, भक्तों पर घोर अत्याचार किया जिसके अत्याचार से दुखी होकर प्राणी त्राहि त्राहि करने लगे तब गो ,ब्राह्मण, संत ,भक्तों की रक्षा करने के लिए मथुरा कारागार के अंदर भगवान श्री कृष्ण का अवतार होता है भगवान की माया से श्री वासुदेव जी कन्हैया को लेकर गोकुल में नंद बाबा के यहां लेकर चले गए प्रातः काल बाबा नंद के यहां बहुत बड़ा महोत्सव मनाया गया नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की सहयोगी कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजन सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे सपत्नी प्रेमनाथ सिंह ने पूजा आरती के पश्चात कथा श्रवण किया इस अवसर पर सूबेदार सिंह, राम उग्र सिंह, अजीत सिंह, अंकुर सिंह, किरन सिंह ,सीमा सिंह , विनीता सिंह , जीत सिंह पवार, सूर्यभान सिंह एडवोकेट, दिग्विजय सिंह, विपिन सिंह, राहुल सिंह, पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment